Chhattisgarh

प्रदेश में कोरोना के 2227 नए मरीज मिले, 16 की मौत

० आधा दर्जन जिलों ने आज पार किया सैकड़े का आंकड़ा
रायपुर। प्रदेश में आज फिर कोरोना के दो हजार से ज्यादा मरीज मिले। आज 2227 नए मरीजों की पहचान की गई। वहीं 1345 मरीज डिस्चार्ज किये गए। जबकि आज भी बड़ी संख्या में कोरोना के मरीजों की मौत का सिलसिला जारी रहा। आज 16 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई।इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 55680 हो गया है। जिनमें अब तक कुल 25855 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड किए गए तथा 29332 मरीज सक्रिय हैं। आज मिले 16 मरीजों के साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 493 हो गया है।आज जो नए 2227 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें जिला रायपुर से 672, राजनांदगांव से 207, दुर्ग से 190, बिलासपुर से 130, जांजगीर-चांपा से 129, रायगढ़ से 114, महासमुंद से 75, दंतेवाड़ा से 68, सूरजपुर से 52, कोरिया से 48, सुकमा से 46, कबीरधाम से 42, बलरामपुर व कोण्डागांव से 40-40, बालोद से 39, सरगुजा से 38, धमतरी से 37, बलौदाबाजार से 36, कोरबा से 34, बेमेतरा से 30, बस्तर से 29, मुंगेली व बीजापुर से 28-28, नारायणपुर से 22, गरियाबंद व कांकेर से 18-18, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही व जशपुर से 08-08, अन्य राज्य से 01 शामिल हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधान संपादक - रोहित बंछोर मो. 8959946268 सह संपादक - नवेद खान मो. 9300067770 ऑफिस - मीडिया सिटी 2 रायपुर छत्तीसगढ़