Chhattisgarh

तीन एडीजी बनेंगे डीजीपी ,पदोन्नति समिति ने लगाई मुहर

० सीएम को भेजे गए बंद लिफाफे में नाम
रायपुर। आखिरकार प्रदेश को एक साथ तीन डीजीपी मिलने का मुहूर्त बन गया है. विभागीय पदोन्नति समिति ने इस संबंध में फैसला लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फाइल भेज दिया है, उनके हस्ताक्षर होते ही एडीजी संजय पिल्लै, आरके विज और अशोक जुनेजा डीजीपी रैंक के अधिकारी बन जाएंगे.जानकारी के अनुसार, संजय पिल्लै और आरके विज का डीजीपी बनना तय था, केवल अशोक जुनेजा को लेकर कश्मकश वाली स्थिति थी, क्योंकि जुनेजा से सीनियर रहे एडीजी मुकेश गुप्ता के निबंलन की वजह से उनकी पदोन्नति का फैसला लिफाफे में बंद हो गया था, लेकिन अब वह अनिश्चितता दूर हो गई है. गुप्ता जैसे थे वैसे ही रहेंगे, अशोक जुनेजा अब उनसे आगे निकल जाएंगे.संजय पिल्लै, आरके विज और मुकेश गुप्ता के प्रमोशन केंद्र सरकार की सहमति नहीं मिलने की वजह से कांग्रेस सरकार ने निरस्त किया था. इसके बाद केवल पिल्‍लै और विज के लिए ही केंद्र से अनुमति मांगी गई, जो दिसंबर 2019 में मिल गई, लेकिन उन्हें प्रमोशन नहीं दिया गया, दो सीनियर आईपीएस के प्रमोशन पर फैसला नहीं होने का खामियाजा सबसे ज्यादा अशोक जुनेजा को भुगतना पड़ रहा था, जुनेजा 89 बैच के आईपीएस हैं और एडीजी नक्सल ऑपरेशन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.फिलहाल, राज्य में डीजीपी अवस्थी के अलावा स्वागत दास ही डायरेक्टर जनरल रैंक के हैं. इंटेलिजेंस ब्यूरो में एडिशनल डायरेक्टर दास उनसे एक साल जूनियर हैं. ऐसे में डीजी रैंक के तीन पद खाली हैं.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधान संपादक - रोहित बंछोर मो. 8959946268 सह संपादक - नवेद खान मो. 9300067770 ऑफिस - मीडिया सिटी 2 रायपुर छत्तीसगढ़