Business

विधायक कुलदीप जुनेजा के प्रयासों से भगत सिंह स्कूल के अधोसंरचना विकास हेतु मिली 45 लाख की स्वीकृति एवम छात्रों को वितरित किए सायकल…

विधायक कुलदीप जुनेजा के प्रयासों से भगत सिंह स्कूल के अधोसंरचना विकास हेतु मिली 45 लाख की स्वीकृति एवम छात्रों को वितरित किए सायकल…

नवेद खान, रायपुर। राजधानी के उत्तर विधायक और छत्तीसगढ़ हाऊसिंग बोर्ड अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने आज पंडरी भगत सिंह माध्यमिक विद्यालय का सघन दौरान किया। उन्होंने महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से भेंट किया और विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं को लेकर चर्चा की।

इस दौरान विधायक कुलदीप जुनेजा ने 12 छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल वितरित कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विद्यालय परिसर के अधोसंरचना विकास एवं सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु विधायक कुलदीप जुनेजा ने छत्तीसगढ़ सरकार से आर्थिक सहायता हेतु संवाद किया था। उनके सार्थक प्रयासों एवं संवाद से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विद्यालय की अधोसंरचना विकास एवं विद्यार्थियों की सुविधाओं के विस्तार हेतु 45 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गयी है। इस राशि की स्वीकृति मिलने से अब विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं से लेकर छात्र-छात्राओं को शिक्षा हेतु भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस अवसर पर विधायक कुलदीप जुनेजा ने विद्यार्थियों को अपने उद्बोधन में शिक्षा के महत्व को लेकर प्रेरित किया एवं शिक्षा के साथ साथ शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए खेल स्पर्धाओं एवं सांस्कृतिक स्पर्धाओं में भी सहभागिता निभाने की बात कही। इस अवसर पर क्षेत्र पार्षद पुरषोत्तम बेहरा, कांग्रेस उपाध्यक्ष सेवक महानंद, विद्यालय प्राचार्य मनोज बोंगीरवार, अशोक श्रीवासन, पूर्णिमा सिन्हा, फरजान बेगम, गौरी नामदेव, सरोज सम्युअल, कृष्ण कुमार, टार्जन ध्रुव, सतीश कुमार, ओमप्रकाश चंद्राकर, अरुण ठाकुर, मनोज मसंद, कमल गृतलहरे, बबलू, गौतम यादव, सचिन अग्रवाल, अख्तर भाई सहित क्षेत्रवासी एवम छात्र छात्रा उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधान संपादक - रोहित बंछोर मो. 8959946268 सह संपादक - नवेद खान मो. 9300067770 ऑफिस - मीडिया सिटी 2 रायपुर छत्तीसगढ़