Madhyapradesh

रेत से भरे ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम…


इंदौर। जिले के नेशनल हाइवे स्थित स्थित लबरावदा फाटे के पास आज सुबह रेत से भरे ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर हंगामा करने लगे। सूचना पर मौके में पहुंची नौगांव पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद युवक का पैर ट्रक के नीचे से बाहर निकालने के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया है।

बता दें कि ट्रक क्रमांक एमपी-09 एचएच-2184 में तिरला तरफ से रेत भरकर धार फोरलेन की ओर आ रहा था, तभी सड़क किनारे खडी बाइक क्रमांक एमपी-11 एमएस-0284 को पीछे से टक्कर मार दी। बाइक पर सचिन सोलंकी और सत्यम सोलंकी सवार थे, जो हादसे में घायल हो गए। इस मार्ग पर सुबह के समय तेजगति से रेत से भरे ट्रक सहित डंपर निकलते हैं, जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे है। ऐसे में शनिवार सुबह युवक के पैर पर पहिया चढ़ने के कारण क्षेत्र के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। कुछ देर में ही ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया, सूचना पर नौगांव सहित कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आक्रोशित लोग तेज गति से आ रहे वाहनों पर कार्रवाई की मांग करते हुए स्पीड ब्रेकर सहित यातायात के संकेतक लगाने की मांग करने लगे। करीब 20 मिनट तक पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाइश देकर जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद लोगों ने चक्काजाम खोला। इधर प्रदर्शन के दौरान फोरलेन के दोनों मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी। विजय सोलंकी ने बताया कि अवैध उत्खनन करते हुए वाहन तेजगति से आते हैं, सुबह भी सड़क किनारे खड़े बाइक सवारों को टक्कर मार दी थी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधान संपादक - रोहित बंछोर मो. 8959946268 सह संपादक - नवेद खान मो. 9300067770 ऑफिस - मीडिया सिटी 2 रायपुर छत्तीसगढ़