छालीवुड

मोहित साहू के खाते में दो और फिल्मे घर परिवार और शक्ति

एन.माही फिल्म्स प्रोडक्शन की दो फिल्मों की शूटिंग पूरी
एन.माही फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही छत्तीसगढ़ी फिल्म घर परिवार और शक्ति की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है। घर परिवार में फिल्म में जीत शर्मा एवं मुस्कान साहू की जोड़ी नजर आएगी। अमित गोस्वामी विलेन के रोल में नजर आएंगे। इस फ़िल्म के डायरेक्टर गौरांग त्रिवेदी हैं। वहीं शक्ति में अनिरुद्ध ताम्रकार एवं रेनू वर्मा मुख्य भूमिका में है.
घर परिवार के निर्देशक गौरांग ने बताया कि “फ़िल्म को जुलाई में रिलीज़ करने का प्लान है। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट हो जाता है घर परिवार एक पारिवारिक फिल्म है। इसमें अन्य प्रमुख कलाकार धर्मेंद्र चौबे, ललित उपाध्याय, उपासना वैष्णव, अनुराधा दुबे, अरुण भांगे, प्रियेश विश्वकर्मा एवं सीमा सिंह हैं। मेरे निर्देशन में बनने वाली यह पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म है। निर्माता मोहित कुमार साहू तथा लेखक मेरे प्रिय मित्र अनुपम भार्गव हैं। संगीत सुनील सोनी तथा बैकग्राउंड म्यूजिक मनोहर यादव का है। सिनेमैटोग्राफी निशांत गुप्ता व कोरियोग्राफी संजू टांडी ने की है। स्टील फोटोग्राफी उमाशंकर चतुर्वेदी की है। असिस्टेंट डायरेक्टर देवाशीष मोइत्रा हैं।”
वहीं शक्ति फिल्म के डायरेक्टर अनुपम भार्गव है जो हर बार नया प्रयोग करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने ‘3 ठन भोकवा’, ‘टिकट टू छॉलीवुड’ एवं ‘रजनी’ जैसी अलग कॉसेप्ट की फिल्में बनाई। ‘शक्ति’ का शूट जाने-माने अभिनेता डॉ. अजय सहाय की जोरा स्थित फिल्म सिटी, धमतरी और दुर्ग में हुई है। निर्देशक अनुपम भार्गव ने बताया- ‘शक्ति’ बहुत ही अलग कांसेप्ट पर बन रही है। सात दोस्तों की कहानी है, जिनका सामना रहस्य और रोमांच से होता है। फिल्म में अनिरुद्ध ताम्रकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। रेनू वर्मा इस फिल्म की मुख्य नायिका हैं। विक्रम राज एक जबरदस्त रहस्यमई रोल कर रहे हैं। अन्य प्रमुख कलाकार प्रियेश विश्वकर्मा, योगेश साहू, जयंती मनहर, दीया वर्मा एवं अंशु चौबे हैं। सिनेमेटोग्राफी देवाशीष मोइत्रा कर रहे हैं। संगीत मनोहर यादव का है। एडिटिंग और वीएफएक्स की जिम्मेदारी गौरांग त्रिवेदी संभाल रहे हैं। अनुपम ने बताया कि ‘शक्ति’ में दर्शकों को अलग ही तरह का सिनेमा दिखने मिलेगा। फिल्म की शूटिंग रायपुर के अलावा दुर्ग, भिलाई और धमतरी में की जा रही है। इसका प्रदर्शन जून या जुलाई में होगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधान संपादक - रोहित बंछोर मो. 8959946268 सह संपादक - नवेद खान मो. 9300067770 ऑफिस - मीडिया सिटी 2 रायपुर छत्तीसगढ़