Chhattisgarh

गर्मी की छुट्टियों के बाद भी शायद ही खुलें स्कूल

ऑनलाइन क्लास लगाने की तैयारी
रायपुर। जैसे-जैसे 3 मई नजदीक आ रही है, हर किसी को उम्मीद है कि लॉकडाउन खुल जाएगा या पाबंदियों से राहत मिलेगी। स्कूल में गर्मी की छुट्टियां लगने या ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहने को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। इस बीच, खबर है कि सरकार भले ही आने वाले दिनों में कुछ चीजों को शुरू करने की इजाजत दे दे, लेकिन स्कूलों में समर विकेशन के बाद भी शायद छुट्टी ही रहे। माना जा रहा है कि जुलाई में भी कोरोना वायरस संक्रमण का यह खतरा बरकरार रहेगा। ऐसे में स्कूली बच्चों को समर विकेशन के बाद भी अगले तीन महीने तक घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई करनी पड़ सकती है।केंद्र सरकार का मानव संसाधन विभाग बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाने की आगे की तैयारी में जुटा है। एनसीईआरटी को इसके लिए जरूरी सामग्री तैयार रखने को कहा गया है। सरकार का मानना है कि जब तक कोई वैक्सीन या बेहतर उपचार सामने नहीं आ जाता है, तब तक स्कूलों में सभी बच्चों को एक साथ बुलाना संभव नहीं होगा। फिलहाल तब तक के लिए एनसीईआरटी ने ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल तैयार कर दिया है। साथ ही इसका पूरा कैलेंडर भी जारी कर दिया है। मंत्रालय ने स्कूलों को खोलने की जो योजना बनाई है, उनमें स्कूलों के खुलने पर सबसे पहले दसवीं और बारहवीं के बच्चों की कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसका कारण उनकी बोर्ड की परीक्षाएं हैं। ऐसे में उनकी पढ़ाई को खास प्राथमिकता दी जाएगी। वैसे भी ये बच्चे बड़े होते हैं जिन्हें सुरक्षा मानकों के साथ स्कूल बुलाकर पढ़ाया जा सकता है। इस दौरान एक क्लास में 15 से 20 बच्चों को रखने की योजना है।

1 COMMENTS

  1. Do you have a spam problem on this blog; I also am a blogger, and I was wanting to know your situation; we have developed some nice practices and we are looking to trade solutions with other folks,
    please shoot me an e-mail if interested.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधान संपादक - रोहित बंछोर मो. 8959946268 सह संपादक - नवेद खान मो. 9300067770 ऑफिस - मीडिया सिटी 2 रायपुर छत्तीसगढ़