National

भाजपा विधायक नमिता ने 8 महीने की प्रेगनेंसी के बावजूद विधानसभा पहुँची

मुंबई।हम अक्सर दुनिया के अन्य देशों की ऐसी खबरें पढ़ते हैं जिनमें महिला सांसद अपने नवजात बच्चों या प्रेगनेंसी के बावजूद अपनी जिम्मेदारी निभाती हैं. लेकिन अब ऐसा ही एक उदाहरण भारत में भी सामने आया है जिसमें महाराष्ट्र की विधायक नमिता मूंदड़ा ने मिसाल पेश करते हुए 8 महीने की प्रेगनेंसी के बावजूद विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया है. बीड से विधायक नमिता मूंदड़ा शुक्रवार को विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंची थीं.ऐसे में जब उन्हें आराम की जररूत है, विधानसभा पहुंची नमिता से जब मीडिया ने इसका कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी है. नमिता ने कहा कि इन दिनों विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है और यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं सदन में मौजूद रहूं. मेरे विधानसभा क्षेत्र की कई समस्याएं हैं जिन्हें में सदन में उठाना चाहती हूं.बता दें कि यह सब इसलिए भी अहम है क्योंकि जिस बीड़ विधानसभा से नमिता चुनी गई हैं वो महिला भ्रूण हत्या के मामले में काफी बदनाम रहा है और ऐसे में एक महिला विधायक का प्रेगनेंसी के बावजूद सदन में आना चर्चा का विषय बन गया है.अपने स्वास्थ्य को लेकर नमिता ने कहा कि मुझे भी दूसरी महिलाओं की तरह प्रेगनेंसी के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन मैं अपने डॉक्टर की सलाह मानती हूं और काम के साथ खुद का ध्यान भी रखती हूं.नमिता के विधानसभा पहुंचने की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया में वो चर्चा में आ गई. लोगों ने जहां उनके इस कदम की तारीफ की वहीं कुछ ने उन्हें आराम करने की सलाह भी दी है.बता दें कि नमिता को एनसीपी ने टिकट दिया था लेकिन आखिरी मौके पर उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया और बीड़ विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की थी.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधान संपादक - रोहित बंछोर मो. 8959946268 सह संपादक - नवेद खान मो. 9300067770 ऑफिस - मीडिया सिटी 2 रायपुर छत्तीसगढ़