National

देश में छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था सबसे मजबूत – राहुल

CM भूपेश की जमकर की तारीफ, भाई को भाई से लड़ाकर नहीं हो सकता देश का फायदा

रायपुर । नेशनल ट्राइबल फेस्टिवल का शुभारंभ हो गया है। राहुल गांधी ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साइंस कालेज मैदान में आयोजित ऐतिहासिक आयोजन के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ-साथ पूरी सरकार की तारीफ की। इस मौके पर राहुल गांधी ने भूपेश बघेल की जमकर तारीफ की। भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की जमकर तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि आज देश में सबसे सुदृढ़ अर्थव्यवस्था किसी प्रदेश की है, तो वो छत्तीसगढ़ की है। उन्होंने की वजह बताते हुए कहा कि “ऐसा इसलिए हो पाया, क्योंकि यहां की सरकार ने आदिवासियों, गरीबों और पिछड़े लोगों की बातो को सुना, उन्हें अधिकार देने की कोशिश की” ।राहुल गांधी ने कहा कि कार्यक्रम में आने के संदर्भ में मिले आमंत्रण का जिक्र करते हुए कहा कि “बघेल जी ने कुछ दिन पहले आकर मुझसे कहा था कि आदिवासियों के नृत्य के कार्यक्रम रायपुर में होने हैं, आपको आना है… मैंने तुरंत हां कर दिया…सवाल पूछने की भी जरूरत नहीं थी, क्योंकि जहां आदिवासियों की बात होती है तो तुरंत आ जाता हूं”. राहुल गांधी ने आदिवासियों को और अधिकार दिये जाने की वकालत करते हुए कहा कि “हमें लगता है कि सिर्फ नृत्य के आयोजन में ही आपको शामिल नहीं किया जाना चाहिये.. बल्कि आपके विचारों को भी शामिल किया जाना चाहिये, मुझे खुशी है कि आदिवासियों की बात छत्तीसगढ़ सरकार में सुनाई पड़ रही है… छत्तीसगढ़ सरकार तेंदुपत्ता के समर्थम मूल्य, केस वापसी, जमीन लौटाने की बात में आदिवासियों की बात सुनी, इस सरकार में सबकी आवाज सुनाई पड़ रही है”उन्होंने इशारों में केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “देश में क्या हो रहा है. बाकि प्रदेशों में क्या हो रहा है, वो आपको पता है.. किसानों की आत्महत्या,. कमजोर अर्थव्यवस्था….बेरोजगारी सब की स्थिति सामने हैं, मैं आज भी कहता हूं कि आदिवासियों, पिछड़े गरीबों को साथ लिये बिना अर्थव्यवस्था नहीं सुधारी जा सकती… जब तक लोगों को जोड़ने की कोशिश नहीं होगी, जब तक उनकी आवाज विधानसभा, लोकसभा में नहीं सुनाई देगी, तब तक अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी सुधर नहीं सकती”मोदी सरकार के कई फैसलों पर नाम लिये बिना निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि“अगर आप आवाज नहीं सुनोगे, गलत जीएसटी, नोटबंदी लागू करोगे, तो अर्थव्यवस्था बेहतर नहीं हो सकती। छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था दूसरे प्रदेशों से बेहतर है,. इसका प्रभाव दिखता है, दो मिनट में दिखता है…. , अर्थव्यवस्था मजबूत है, हिंसा कम हुई है, भाई को भाई से लड़ाकर देश का फायदा नहीं हो सकता है” राहुल गांधी ने कहा कि देश में अनेकता से ही एकता बनती है… अलग-अलग लोगों से मिलकर ही एकता बनती है। छत्तीसगढ़ के सभी लोग मिलकर आगे बढ़ते हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधान संपादक - रोहित बंछोर मो. 8959946268 सह संपादक - नवेद खान मो. 9300067770 ऑफिस - मीडिया सिटी 2 रायपुर छत्तीसगढ़