Chhattisgarh महिला जगत

रायपुर: महिला दिवस के अवसर पर संस्था लावण्या फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 51 महिलाओं को किया गया सम्मानित…

रायपुर: महिला दिवस के अवसर पर संस्था लावण्या फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 51 महिलाओं को किया गया सम्मानित…

नवेद खान, रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लावण्या फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम वुमनिया 2024 शनिवार को रायपुर के वृंदावन हॉल में आयोजित किया गया जहां छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों से चुनी हुई कुल 51 महिलाओं का सम्मान किया गया। संस्था के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने बताया की यह सम्मान कला, शिक्षण, समाज सेवा, खेल, मनोरंजन, चिकित्सा एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं को दिया गया।संस्था की सचिव पदमा शर्मा द्वारा एक मिशन के रूप में कई महिलाओं का चयन ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों से किया गया जहां वे सेवा कार्य कर रही है लेकिन उनकी प्रतिभा व कार्यों को मंच नहीं मिला। संस्था ने ऐसी कुछ महिलाओं को चुनकर उन्हें यह सम्मान प्रदान किया जिससे वह भावविभोर हुईं। महिला दिवस पर शहर का यह एक ऐसा सम्मान कार्यक्रम रहा जिसमें रायपुर के कम और छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से अधिक महिलाओं का चयन कर उन्हें सम्मानित किया गया। महिलाओं का मनोबल बढ़ाने वाले इस कार्यक्रम में सम्मानित होकर महिलाएं बेहद उत्साहित एवं अतिरिक्त ऊर्जा के साथ समाज सेवाकार्य करने हेतु तत्पर नजर आईं। कार्यक्रम में सम्मान के अतिरिक्त लावण्या फाउंडेशन द्वारा गोद लिए हुए बस्ती के बच्चों के नृत्य की प्रस्तुति भी हुई। बच्चों का नृत्य देखकर दर्शक बेहद उत्साहित नजर आए एवं उन्होंने इन बच्चों को संस्था द्वारा दिए जा रहे कला के निशुल्क प्रशिक्षण की इस मुहिम की खुले मन से प्रशंसा की एवं उन्हें शुभकामनाएं दी।

बच्चों में भेदभाव न रखते हुए संस्था द्वारा संचालित रॉयल डांस एकेडमी के अन्य बच्चों द्वारा भी इन बच्चों के साथ मिलकर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीआईजी मिलेना कुर्रे, एडिशनल सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस राजश्री मिश्रा, डॉ जयेंद्र नारंग, डॉ प्रोतिभा मुखर्जी साहूकार, प्रियंका त्रिपाठी, रेखा गुल्ला, वर्णिका शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था की सचिव पदमा शर्मा ने किया। संस्था की ओर से सरिता शर्मा, सुरेश नागवानी, मनीषा सिंह, हिनल चौहान, सुनीता चंसोरिया, दीप्ति दुबे, किरण पल्ले, दीगेश साहू आदि उपस्थित रहे।

यह हुए सम्मानित –

श्रीमती नीरू बिष्ट बिलासपुर

श्रीमती वंदना गोपाल शर्मा भाटापारा

श्रीमती अनीता दुआ बिलासपुर

श्रीमती अनुराधा शुक्ला जांजगीर चांपा

श्रीमती सृष्टि सिंह बिलासपुर

डी विनीता राव बिलासपुर

डॉ ज्योति सक्सेना

प्रतिभा त्रिपाठी बालोद

सुश्री रीना शर्मा कबीरधाम

रीना सिंह पेंड्रा गौरेला

श्रीमती शेफाली घोष बिलासपुर

श्रीमती स्वाति गुप्ता बिलासपुर

श्रीमती नंदिनी राजपूत पाली कोरबा

श्रीमती गिरिजा पटेल बेमेतरा

श्रीमती चुन्नी मौर्य बिलासपुर

सुश्री विधि तिवारी बेमेतरा

श्रीमती प्रतिभा के मिश्रा बिलासपुर

डॉ हीना चावड़ा एन आई टी रायपुर

श्रीमती काजल गुर्जर रायपुर

श्रीमती विनी राठौर

श्रीमती पूजा अग्रवाल

श्रीमती सरबजीत कौर बिलासपुर

श्रीमती पुष्पा चौधरी

श्रीमती सीमा जयसवाल

डॉ सीमा निगम

के शारदा

खिलेश्वरी ऊमरे पंडरिया

श्रीमती कौशल्या खुराना कोरबा

श्रीमती लता गुप्ता बिलासपुर

डॉ डी प्रदीपा रायपुर

श्रीमती देवयानी मुखर्जी

श्रीमती इंद्राणी पांडे कोरबा कटघोरा

डॉक्टर सुषमा पांडे बिलासपुर

श्रीमती पुष्पांजलि चंद्राकर

श्रीमती शमिंदर कौर सूरी भिलाई

डॉ रामेश्वरी देवांगन रायपुर

श्रीमती सुमित दासगुप्ता बिलासपुर

काजल शांडिल्य बस्तर

डॉ भूमिका साहू अकलतरा

माधुरी तिवारी बिलासपुर

प्रियंका सिसोदिया तिल्दा

लता साहू बलोदा बाजार

अल्का ठाकुर रायपुर

डॉक्टर नम्रता सिंह भिलाई

लीना साव रायपुर

रश्मि पांडे बिलासपुर

भारती वर्मा तिल्दा

डॉक्टर वंदना गोपाल शर्मा भाटापारा

छाया कौशिक रायपुर

नेहा श्रीवास्तव रायपुर

श्रीमती शशि दुबे रायपुर

कृष्ण यादव जांजगीर चांपा

मेघा तिवारी धमतरी

भारत वाहिनी गुलाबी गैंग मोहतरा

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधान संपादक - रोहित बंछोर मो. 8959946268 सह संपादक - नवेद खान मो. 9300067770 ऑफिस - मीडिया सिटी 2 रायपुर छत्तीसगढ़