Accident Madhyapradesh

यात्री बस डम्फर से टकराई, बस में लगी भीषण आग, 13 की गई जान, 17 घायल…

 

गुना। जिले के बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरी घाटी के पास एक तेज रफ्तार यात्री बस डम्फर से जा टकराई। घटना के बाद बस पलट गई और उसमें आग लग गई। जिससे बस में सवार 13 लोगों की जान चली गई। वहीं 17 लोग घायल है, जिसकों उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने बताया कि 7 शवों की स्थिति ऐसी है कि उन्हें पहचानना मुश्किल है। घटना के बाद सीएम मोहन यादव भी गुना पहुंचे हैं।
बता दें कि अस्पताल में भर्ती महिला ने बताया कि अचानक से बस के सामने एक डंफर आ गया। टक्कर के बाद बहुत सारे लोग मर गए हैं। महिला ने बताया कि यह घटना रात की है। बहुत सारे लोग घायल हैं। टक्कर के बाद मुझे चक्कर आ गया, इसकी वजह से ज्यादा जानकारी नहीं है। वहीं बस में सवार अंकित ने बताया कि मैं गुना से बरखेड़ा हाटी के लिए जा रहा था। रात साढ़े आठ बजे सेवरी मंदिर से पहले जो घाटी पड़ती है, वहां बस का एक्सिडेंट हुआ। मैं फ्रंट सीट पर पीछे की ओर मुंह करके बैठा हुआ था। इसकी वजह से मैं देख नहीं पाया कि हादसा कैसे हुआ। उन्होंने बताया कि एकदम से बस टकराने की आवाज आई। इसके बाद गाड़ी पलट गई। दो मिनट के अंदर ही बस के अंदर जिन्हें निकलना था वो निकल गए। इसके साथ ही अंकित ने बताया कि पलटने के बाद बस में लाइट नहीं थी। सभी के मोबाइल भी गिर गए थे। इसकी वजह से किसी को कुछ दिख नहीं रहा था। दो मिनट बाद ही डीजल टैंक फट गया। बस में पीछे से आग लगने की शुरुआत हुई। आगे वाले तो निकल गए, कुछ ही लोगों को पीछे से निकाला गया। अंदर फंसे हुए लोग जलने लगे। प्रत्यक्षदर्शी अंकित ने बताया कि करीब आधे घंटे बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर एक घंटे बाद पहुंची। तब तक काफी लोग जल गए थे। बस में 40 से अधिक लोग सवार थे। वहीं, हादसे के बाद सीएम मोहन यादव गुना पहुंच गए हैं। उन्होंने घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए मुआवाजे के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी देने का ऐलान किया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधान संपादक - रोहित बंछोर मो. 8959946268 सह संपादक - नवेद खान मो. 9300067770 ऑफिस - मीडिया सिटी 2 रायपुर छत्तीसगढ़