Madhyapradesh

पैसेंजर ट्रेन में आग लगने से मची अफरा-तफरी, दो डिब्बे जलकर हुए खाक…


बैतूल। जिले से छिंदवाड़ा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में आज अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में ट्रेन के दो डिब्बे जलकर खाक हो गए। जबकि एक डिब्बा आंशिक रूप से जला है। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने आग बुझाने का प्रयास किया गया। वहीं इस ट्रेन को आज स्थगित कर दिया गया है।
बता दें कि यह घटना बैतूल-छिंदवाड़ा पैसेंजर ट्रेन में हुई है। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन दोपहर 12.30 बजे बैतूल पहुंचती है। इसके बाद इसे लूप लाइन पर खड़ी कर दिया जाता है। शाम 4 बजे यह ट्रेन बैतूल से वापस छिंदवाड़ा के लिए निकलती है। आज भी शाम 4 बजे रवाना करने के लिए इसे प्लेटफॉर्म पर लिया जा रहा था। इसी दौरान मलकापुर आउटर सिग्नल की ओर माचना नदी के पुल के पार अचानक ट्रेन की दो बोगियों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रबंधन में हड़कंप मच गया और रेलवे कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में ट्रेन की दोनों बोगियों को छोड़कर शेष बोगियों को अलग किया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड को भी कॉल किया गया था, फायर ब्रिगेड मौके पर भी पहुंच गई, लेकिन यह ट्रेन जिस जगह खड़ी थी, वहां तक फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच सकती थी। यही वजह है कि फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने के बावजूद उससे आग नहीं बुझाई जा सकी। इस दौरान पड़ोस के खेत मालिक ने अपने मोटर पंप चालू कर जलती बोगियों के पास पानी की व्यवस्था की, जिससे पार्टियों के सहारे आग पर काबू करने का प्रयास किया गया। लेकिन आग इतनी विकराल थी कि इस पर काबू नहीं पाया जा सका।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधान संपादक - रोहित बंछोर मो. 8959946268 सह संपादक - नवेद खान मो. 9300067770 ऑफिस - मीडिया सिटी 2 रायपुर छत्तीसगढ़