National Sports

भाजपा में शामिल होंगे ओलंपिक पदक विजेता रेसलर योगेश्वर

नई दिल्ली। ओलंपिक पदक विजेता और पहलवान योगेश्वर दत्त के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने को लेकर अटकलें तेज हैं. योगेश्वर दत्त ने प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला से बुधवार को मुलाकात की थी. कहा जा रहा है कि योगेश्वर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. आज यानी गुरुवार देर शाम तक योगेश्वर के बीजेपी में शामिल होने की औपचारिक रूप से घोषणा हो सकती है. साथ ही योगेश्वर के पुलिस विभाग से इस्तीफा देने की बात भी कही जा रही है. बीती शाम हरियाणा भवन में योगेश्वर और बराला की मुलाकात हुई थी. सुभाष बराला ने मुलाकात के बाद साफ कर दिया कि योगेश्वर अपनी पुलिस की नौकरी से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. हालांकि अभी तक योगेश्वर या उनके परिवार के किसी सदस्य की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है.योगेश्वर दत्त ने 2012 के लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीता था. 2014 के कॉमनवेल्थ खेलों में उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. योगेश्वर दत्त को पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है.बता दें कि चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हाल ही में किया था. महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी. नॉमिनेशन भरने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर को है और नामांकन वापस लेने की तारीख 7 अक्टूबर है.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधान संपादक - रोहित बंछोर मो. 8959946268 सह संपादक - नवेद खान मो. 9300067770 ऑफिस - मीडिया सिटी 2 रायपुर छत्तीसगढ़