छालीवुड

ख़त्म होने वाला है अब ” कहर” का इन्तजार

– श्रीमती केशर सोनकर
छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘कहर द हैवक’ के प्रदर्शन का इन्तजार अब ख़त्म होने जा रहा है। 12 फरवरी को प्रदेश के कई सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शित होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ी भाषा में बनने वाली इस तरह की यह पहली फिल्म है. निर्देशक एजाज वारसी ने पूरी कोशिश की है इस फिल्म को रोमांचक बनाने की। यह फिल्म पूरी तरह से नरबलि पर केन्द्रित है, जिसमें गहरा संदेश छिपा है। धन के लालच में तांत्रिकों द्वारा नरबलि दिए जाने की खबरें आये दिनों पढ़ने सुनाने को मिलती रहती है.इसी को सामाजिक सन्देश देने कहानीकार पत्रकार अनिरुद्ध दुबे ने कलमबद्ध किया है.

तांत्रिक की भूमिका डॉ अजय सहाय ने बहुत ही लाजवाब ढंग से निभाया है. वे एक नए लुक में नजर आएंगे। डायरेक्टर एजाज वारसी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है और इस फिल्म से उन्हें बहुत ही उम्मीद है. छत्तीसगढ़ी भाषा में बनने वाली इस तरह की यह पहली रहस्य रोमांच और मनोरंजक फिल्म है. प्रोड्यूसर सुमीत सोनकर हैं। ‘कहर द हैवक’ में मुख्य भूमिकाएं विनोद कलाणी, मुकेश तिवारी, आहना फ्रांसिस, माही अहीर, चंदन सोनी, डॉ. अजय सहाय, अरविंद गुप्ता, दिव्या यादव एवं संजय तैलंग की है। अन्य प्रमुख कलाकारों में नितेश लहरी, पुष्पांजलि शर्मा, दिनेश मिश्रा, अमरजीत सिंग संधू, शेखर चौहान, शशांक नायडू, सौरभ निर्वाणी, अरुण बंछोर ,मनोज दीप, किसलाल कुर्रे, सुमीत दुआ एवं डॉ. संजय लालवानी हैं। आइटम सॉग में साक्षी यादव व ज्योति वैष्णव ने हुनर दिखाया है। कथा-पटकथा एवं संवाद अनिरुद्ध दुबे ने लिखे हैं। गीत – दास मनोहर, संगीत – शिवा जांगड़े, गायक – शिवा जांगड़े , माधुरी जांगड़े, राजेश और कोरियोग्राफी एवं एक्शन मनोज दीप के हैं. फिल्म को शूट किया है डॉ पुनीत सोनकर ने, सहायक कैमरामेन हैं – शैलेन्द्र वर्मा, मनोज मानिकपुरी। फिल्म का सम्पादन भी डॉ पुनीत सोनकर ने ही किया है.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधान संपादक - रोहित बंछोर मो. 8959946268 सह संपादक - नवेद खान मो. 9300067770 ऑफिस - मीडिया सिटी 2 रायपुर छत्तीसगढ़