Chhattisgarh

राजनैतिक तथा आदिवासियों के प्रकरणों की समय-सीमा में निपटाएं

एक्शन में मुख्यसचिव आरपी मंडल , दिए अधिकारियों को कई आदेश
रायपुर। मुख्य सचिव आरपी मण्डल ने आज चिप्स कार्यालय में विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर्स, पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत तथा वन मण्डलाधिकारियों के साथ राजनैतिक प्रकरणों की वापसी, आदिवासियों के प्रकरणों की वापसी, धान खरीदी की तैयारी तथा बारदाने की व्यवस्था, किसान पंजीयन एवं गिरदावरी की समीक्षा, वर्ष 1019-20 के धान का निराकरण, वर्मी टैंकों का निर्माण, वर्मी टैंकों का भराव, सीअीटी एवं डीकम्पोजर्स का उपयोग, वर्मी टैंकों में वर्म की उपलब्धता एवं उपयोग, पैक्स के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट का परीक्षण, पैकिंग एवं विक्रय, उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम स्कूल एवं कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम आदि की विस्तृत समीक्षा की एवं अनेक निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए है कि राजनैतिक प्रकरणों की वापसी, आदिवासियों के प्रकरणों की वापसी तथा अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत पिड़ित परिवार तथा रेप पिड़िता को तत्काल लंबित मुआवजा प्रदान किया जाए। अपर मुख्य सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक तथा संचालक लोक अभियोजन 7 दिनों में इसकी प्रगति देखेंगे। मुख्य सचिव द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि प्रकरण वापसी के संबंध में समस्त पुलिस अधीक्षक अपना स्पष्ट अभिमत दें ताकि प्रकरण वापसी में दिक्कत न हो। स्पष्ट अभिमत नहीं होने पर प्रकरण वापसी में दिक्कत होती है।मुख्य सचिव ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु कोविड एप्रोप्रीएट बेहेवियर का सम्पूर्ण क्रियान्वयन किया जाना है। इस हेतु मास्क पहनना, दो गज की दूरी रखना तथा हाथ धोना जैसे व्यवहार सम्मिलित है। आने वाले त्यौहारों के समय को देखते हुए उक्त तीनों व्यवहारों का क्रियान्वयन अति महत्वपूर्ण है। मुख्य सचिव ने कहा कि राशन दुकान, पेट्रोल पम्प, आबकारी शराब दुकान में उक्त बेहेवियर का पालन सुनिश्चित हो। ठण्ड में प्रदूषण बढ़ता है तो वायरस की बढ़ने की संभावना रहती है इसलिए समस्त संभागायुक्त इसे क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें।मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि वर्मी कम्पोस्ट टैंक पर्याप्त मात्रा में नहीं बने है, इसे तत्काल बनायें। निरंतर टैंकों में गोबर भराव की आवश्यकता है। बारिश खत्म होगी तो सीपीटी एवं डीकम्पोजर्स का उपयोग किया जा सकता है। वर्मी कम्पोस्ट की टेस्टिंग होना जरूरी है। पैकिंग के संबंध में विभाग द्वारा विस्त्रत दिशा निर्देश जारी किए गए है।पैक्स के माध्यम से ही इसकी खरीदी होनी है ये सुनिश्चित कर लिया जाए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधान संपादक - रोहित बंछोर मो. 8959946268 सह संपादक - नवेद खान मो. 9300067770 ऑफिस - मीडिया सिटी 2 रायपुर छत्तीसगढ़