Business

निवेशकों के डूबे 3 लाख करोड़ रुपये

शेयर बाजार में भारी गिरावट: 1066 अंक नीचे आया सेंसेक्स
मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को भारी गिरावट दर्ज की गई. कारोबार की शुरूआत दायरे में हुई थी, लेकिन ट्रेडिंग के अंतिम घंटों में शेयर बाजार में जमकर मुनाफा वसूली देखने मिली. जिसके बाद सेंसेक्स 1066.33 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 39,728.41 पर और निफ्टी 290.70 अंक टूटकर 11,680.35 पर बंद हुआ.सेंसेक्स पर सबसे अधिक 4.68 प्रतिशत बजाज फाइनेंस का शेयर टूटा. इसके बाद 4.32 प्रतिशत की गिरावट टेक महिन्द्रा के शेयरों में रही. इनके अलावा बजाज फिनसर्व, कोटक महिन्द्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजी, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक के शेयरों में 3 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से केवल एशियन पेंट के शेयर हरे निशान में बंद हुए.पूरे दिन के कारोबार में सेसेंक्स ने 41,048.05 का उच्च स्तर और 39,667.47 का निम्न स्तर छुआ. सुबह सेंसेक्स 41,048.05 के स्तर पर खुला. बुधवार को यह 40,794.74 के स्तर पर बंद हुआ था.निफ्टी में एशियन पेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील और कोल इंडिया टॉप गेनर्स रहे, वहीं बजाज फाइनेंस, टेक महिन्द्रा, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप लूजर्स रहे. निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा 3 से अधिक की गिरावट निफ्टी बैंक और प्राइवेट बैंक के शेयरों में दर्ज की गई. आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और रियल्टी शेयरों में भी जमकर मुनाफा वसूली देखने को मिली.शेयर बाजार में गिरावट के चलते निवेशकों के करीब 3 लाख करोड़ रुपये डूब गए. बुधवार को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1,60,56,605.84 करोड़ था. जो आज घटकर 1,57,65,742.89 करोड़ रुपये रह गया. यानी निवेशकों के आज करीब 3 लाख करोड़ साफ हो गए.आज के कारोबार में आईटी शेयरों में जमकर बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी पर इंडेक्स 718.30 अंक यानी 3.23 फीसदी टूट गया है. एचसीएल टेक और माइंडट्री में 5 फीसदी गिरावट है. टीसीएस और विप्रो 2 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए हैं. टेकक महिंद्रा और इंफोसिस भी 3 से 4 प्रतिशत टूटे हैं.बैंक शेयरों में आज मुनाफा वसूली हुई. वहीं लोन मोरेटोरियम पर सुप्रीम कोर्ट में मामला होने की वजह से वैसे भी बैंक शेयरों पर दबाव है. आज इंडेक्स 2 प्रतिशत से ज्यादा या 530 अंक टूटा है. आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक में 3 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट है. इंडसइंड बैंक, एसबीआई भी 2 प्रतिशत से ज्यादा कमजोर हुए हैं.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधान संपादक - रोहित बंछोर मो. 8959946268 सह संपादक - नवेद खान मो. 9300067770 ऑफिस - मीडिया सिटी 2 रायपुर छत्तीसगढ़