बॉलीवुड

इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ” द रिलेक्टेंट क्राइम “

हिन्दी फीचर फिल्म ” द रिलेक्टेंट क्राइम ” का चयन अनटाक्या इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल टर्की और एशियन फिल्म फेस्टिवल लास एन्जिलस मे हुआ है.फिल्म की कहानी बंजारा जनजाति के लोगों पर आधारित है जो अपने ही देश मे अपने संवैधानिक अधिकारों से वंचित हैं. ना तो उनका घर हैं और ना ही उनकी कोई पहचान। अपने इन्ही मूलभूत अधिकारों को पाने के संघर्ष मे वो किस तरह अपराध के रास्ते पर चले जाते हैं इसी समस्या को फिल्म मे दिखाया गया है.

फिल्म की सारी शूटिंग गोरखपुर मे हुई है और कुछ हिस्सा मुंबई मे फिल्माया गया है. इस फिल्म के लेखक, निर्देशक अरविंद प्रताप और निर्माता अवनिश कोटनाल हैं। मुख्य कलाकार धर्मेन्द्र अहिरवार, अवनिश कोटनाल , राखी मनशा , आशीष नेगी , मन्जु पान्डेय, राकेश जैसवाल आदि हैं , कैमरामैन सुनील दलवी, टेक्निकल टीम अभिशेक, सतीश , सह निर्देशक विवेक, सचिन, सुशील, प्रोडक्शन मैनेजर महेन्द्र प्रताप हैं…फिल्म मे मुख्य भुमिका निभानेवाले धर्मेन्द्र अहिरवार भिलाई के हैं जो कि टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल सहित छात्तीसगढी फिल्म प्रेमसुमन , बंधन प्रीत के लव दीवाना आदि मे भी काम कर चुके हैं.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधान संपादक - रोहित बंछोर मो. 8959946268 सह संपादक - नवेद खान मो. 9300067770 ऑफिस - मीडिया सिटी 2 रायपुर छत्तीसगढ़