Chhattisgarh National

कोयला खदान का एक हिस्सा धंसा, दो की मौत

इंचार्ज सहित सभी 22 कर्मचारी बचाये गए
कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में मंगलवार तड़के साउथ इस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड की कोयला खदान का एक हिस्सा धंसने से यूडीएम ऑपरेटर सहित दो लोगों की मौत हो गई। करीब 4 घंटे से ज्यादा चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद इंचार्ज सहित सभी 22 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। हादसे में मारे गए लोगों के शव बाहर आते ही उनके परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। वे हादसे को लेकर लगातार कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, हादसा तड़के करीब 4 बजे खदान का एक हिस्सा धंसने के चलते हुआ है। बैकुंठपुर से करीब 30 किमी दूर झिलमिली खदान में मजदूर छत में ड्रिल कर रहे थे। इसी दौरान ऊपर से कोयले की चट्‌टान टूटकर गिर पड़ी। इसकी चपेट में आने से मोरगा सूरजपुर निवासी ऑपरेटर रूपनारायण (33) पुत्र श्रीराम साय और जोगीदंड गिरिडीह झारखंड निवासी सहायक मिस्त्री अख्तर अली (59) पुत्र असगर अली की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मजदूरों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान जैसे ही शवों को बाहर निकाला गया, परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि एसईसीएल प्रबंधन की लापरवाही के चलते हादसा हुआ है। मजदूरों को खदान के अंदर भेजने से पहले सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए थे। हालांकि पुलिस और प्रबंधन ने मारे गए मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। अभी इस संबंध में प्रबंधन की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधान संपादक - रोहित बंछोर मो. 8959946268 सह संपादक - नवेद खान मो. 9300067770 ऑफिस - मीडिया सिटी 2 रायपुर छत्तीसगढ़