Chhattisgarh

बिल्डिंग, लैब,ग्राउंड और फर्नीचर अभी तैयार नहीं

फिर भी अंग्रेजी मीडियम शासकीय स्कूलों में प्रवेश देने की तैयारी
रायपुर। निम्न आय वर्ग के पालको के बच्चों को अंग्रेजी मीडियम स्कूल जैसी सुविधा मिल सके, इसलिए राज्य सरकार ने प्रदेश में शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलने का ऐलान किया था। शिक्षा सत्र 2020-21 से इन स्कूलों में छात्रों को प्रवेश देने की तैयारी थी। कोरोना संक्रमण और विभागीय अधिकारियों की लेट लतीफी के चलते अधूरी तैयारी के साथ शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल चलाने की तैयारी स्कूल शिक्षा विभाग कर रहा है।शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल की बिल्डिंग, लैब,ग्राउंड और फर्नीचर अभी तैयार नहीं हुआ है और प्रवेश देने का निर्देश दे दिया गया है। अफसरों की शाबाशी लेने के लिए कुछ जिला शिक्षा अधिकारियों ने आवेदन फार्म देना शुरू कर दिया है और कुछ ऑफिशियल आदेश निकलने का इंतजार कर रहे है।शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल नई टेक्नोलॉजी से लैस करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया था। छात्रांे को कंप्यूटर, विज्ञान, स्पोटर््स की अच्छी जानकारी मिल सके, इसलिए लैब और ग्राउंड का निर्माण करना था। स्कूल परिसरों को सीसीटीवी कैमरों से लैस करना था और अन्य इंतजामात करने थे। प्रति स्कूल विभाग करोड़ो खर्च करने की तैयारी में थे। कोरोना काल में अभी पूरा सिस्टम तैयार नहंी हुआ है।रायपुर जिले में तीन शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल खुलने है। पं. आरडी तिवारी स्कूल, शहीद स्मारक स्कूल और बीपी पुजारी शासकीय स्कूल को स्कूल शिक्षा विभाग ने सिलेक्ट किया था। प्रति स्कूल दो करोड़ रुपए खर्च करने का लक्ष्य स्कूल शिक्षा विभाग ने रखा है। दो दिन पहले निकली ट्रांसफर लिस्ट में कई शिक्षकों को शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में नियुक्ति भी दे दी गई है। ये नियुक्तियां भी विवादित हो गई है।केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार प्रदेश में स्कूलों का संचालन किया जाएगा। इस बात की पुष्टि स्कूल शिक्षा सचिव ने पत्रिका से चर्चा के दौरान कही है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो केंद्र की ऑफिशियल गाइड लाइन आने के बाद राज्स सरकार को अवगत कराया जाएगा और उनके निर्देश पर स्कूल खोलने की घोषणा की जाएगी। केंद्र की गाइड लाइन के मद्देनजर स्कूल खोलने की तैयारियां शुरू कर दी है।
शासकीय स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया इस माह के अंत तक शुरू हो जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया शुरु हो सके इसलिए जल्द आदेश निकाला जाएगा। कुछ जिलों ने आवेदन फार्म देना शुरु कर दिया है। कुछ में प्रवेश फार्म बटने की प्रक्रिया की तैयारी की जा रही है।आलोक शुक्ला, सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधान संपादक - रोहित बंछोर मो. 8959946268 सह संपादक - नवेद खान मो. 9300067770 ऑफिस - मीडिया सिटी 2 रायपुर छत्तीसगढ़